परीक्षा हॉल में जब प्रश्न नहीं हो रहा हो , तो मन में एक ख्याल जरूर आता है कि - अगली बार पुरी तैयारी करके परीक्षा देंगें !!! ऐसा आपके मन में भी आता होगा ! आखिए कब तक ये ख्याल आएगा ? हमें परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए क्या करना चाहिए ? कैसे पढाई करना चाहिए ? किस विषय को कितना पढ़ना चाहिए ? प्रश्न का अभ्यास कहाँ से करना चाहिए ? बिना कोचिंग का तैयारी कर सकते हैं ? आज हम कोशिश करेंगे कि आपको इन सभी प्रश्नों का जवाब मिल जाये ! आज का हमारा केंद्र बिंदु आरआरबी ग्रुप डी है । आशा करता हूँ कि आपको इसका लाभ मिले और दुआ करता हूँ कि आप अपने मुकाम तक पहुंचेंगे । शुरू करने से पहले थोड़ा सा जोश भर लेते है - हरिवंशराय बच्चन जी द्वारा रचित बहुत ही उत्साहवर्धक कविता के जरिये ! लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर , ...